पाकिस्तान में थाने पहुँची लड़की पर छोड़े कुत्ते

मीनापुर  कौशलेन्द्र झा 
नवाए वक़्त के संपादकीय में एक ऐसी घटना का ज़िक्र है जिसमें इंसाफ़ के लिए पुलिस थाने पहुँची एक लड़की पर कुत्ते छोड़ दिए गए. मामला पंजाब प्रांत के सुखेकी इलाक़े का है, जहां थाने में पहुंची लड़की पर विरोधी पक्ष ने कुत्ते छोड़ दिए और पुलिस तमाशा देखती रही. इस घटना पर दुख जताते हुए अख़बार कहता है कि लड़की को न सिर्फ़ कई चोटें आईं, बल्कि वो वहीं बेहोश होकर गिर भी गई.
वहीं औसाफ़ के पहले पन्ने पर छपी एक तस्वीर में एक व्यक्ति को सलाखों के पीछे बैठे देखा जा सकता है और हवालात के बाहर उसके दो छोटे-छोटे बच्चे बैठे हैं. इस व्यक्ति पर अपनी पत्नी के क़त्ल का आरोप है, लेकिन अख़बार का फोटो कैप्शन है कि हवालात के बाहर यतीमों की तरह बैठे इन बच्चों का क्या क़सूर है.

Post a Comment

0 Comments