पाकिस्तान में आदमी का मांस खाते पकडे गए दो नरभक्षी भाई

मीनापुर  कौशलेन्द्र झा 
एक चौंकाने वाली घटना में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो भाइयों को आदमी का मांस खाने के आरोप में पकड़ा गया है. ये दोनों भाई 2011 में भी इसी आरोप में पकड़े जा चुके हैं. इनके पास से एक बच्चे का सिर भी बरामद किया गया है. भक्कर जिले के छोटे कस्बे दरया खान के आरिफ और फरमान को स्थानीय कब्रिस्तान से लायी गयी लाश खाने के कारण पहली बार अप्रैल 2011 में गिरफ्तार किया गया था. पकड़े जाने से पहले उन लोगों ने कथित तौर पर करीब 150 शवों को निकालकर उसका मांस खाया था. पुलिस ने आज उनके घरों पर छापा मारा और एक बच्चे का सिर बरामद किया. ‘एक्सप्रेस न्यूज’ की खबरों के मुताबिक, भक्कर के डीपीओ आमिर अब्दुल्लाह के मुताबिक आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया और उसने मानव मांस खाने की बात स्वीकार की जबकि उसके भाई फरमान को पकड़ा नहीं जा सका. फरमान की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है. पाकिस्तान में नरभक्षण के खिलाफ कोई विशेष कानून नहीं है इसलिए पहले उन्हें पाकिस्तान दंड संहिता की धारा एमपीओ के तहत गिरफ्तार किया गया बाद में 295ए के तहत मामला दर्ज किया गया.

Post a Comment

0 Comments